Saturday, September 5, 2015

अतीत का आईना...

रामोजी फ़िल्म सिटी में एक बड़ा आकर्षण फ़िल्मों की शूटिंग को लेकर होता था...कभी रात में शूटिंग का मज़ा लीजिए, कभी दिन में...एक दिन मैं भी इसी उत्साह में ईटीवी बिल्डिंग के पीछे बने एयरपोर्ट के सेट के पास पहुंच गया...पता चला कि रोहित शेट्टी की फ़िल्म ऑल द बेस्ट के गाने की शूटिंग चल रही है...अब भला संजू बाबा को क़रीब से देखने का मौक़ा कैसे गंवाता...लिहाजा मैं भी दर्शक दीर्घा का हिस्सा बनने पहुंच गया...ये फोटो मैंने अपने मोबाइल से ली थी, वो भी बड़े दिलचस्प तरीक़े से...दरअसल तस्वीर में जो कैमरा दिख रहा है, इसको ज़ूम चैनल के कैमरामैन संभाल रहे थे...मैंने भी बग़ैर देरी किए कैमरामैन के कंधे पर हाथ रखकर फोटो खींच ली...तस्वीर का दूसरा पहलू ये है कि अगर प्रबंधन को पता चल गया कि आप शूटिंग देखने में मशगूल हैं, तो अनुशासनात्मक कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता था...लेकिन ज़्यादातर साथी इसकी परवाह नहीं करते थे...एक और बात फ़िल्म सिटी के ज़्यादातर लोकेशन ईटीवी में काम करने वाले लोग आसानी से पहचान लेते हैं...क्योंकि बहुत सारे लोकेशन तो रोज़ बस से फिल्म सिटी में प्रवेश करते ही दिख जाते थे...ऐसे में बॉलीवुड हो या टॉलीवुड की फ़िल्म, सीन देखते ही ज़्यादातर साथी भांप जाएंगे कि सहारा के पास कौन सी शूटिंग हुई और तारा-सितारा पर किसकी...एक और दिलचस्प वाकया सरकार राज फिल्म को देखते वक्त हुआ...मूवी में एक जगह अभिषेक बच्चन प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं, लेकिन सारी चैनल आईडी एक ही चैनल यानी ईनाडु की थीं...हॉल का नाम भी बता देता हूं, वही अपना सुषमा सिनेमा हॉल...ख़ास बात ये थी कि फ़िल्म देखने वाले ज़्यादातर लोग भी वहां ईटीवी से ही आए थे...सुषमा अब भी रामोजी फ़िल्म सिटी के लोगों का मनोरंजन केंद्र बना हुआ है...

No comments: